नए संसद भवन के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का व विशेष स्मारक डाक टिकट

newsscale
2 Min Read

नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 75 रुपये का सिक्का के साथ विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया। ज्ञात हासे कि देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।

क्या खासियत है 75 रुपये के सिक्के की

नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार है। इसका मानक वजन 35 ग्राम है। सिक्के के अग्र भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह शीर्ष है और इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। उसके बाईं ओर देवनागरी लिपि में भारत और दाईं ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा हुआ है। सिंह स्तंभ शीर्ष के नीचे रुपये का प्रतीक चिन्ह और अंतरराष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य 75 भी लिखा है। इसके साथ हीं संसद परिसर की तस्वीर के नीचे अंतरराष्ट्रीय अंक में वर्ष 2023 लिखा है। सिक्के के पृष्ठ भाग में संसद भवन का चित्र और ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में संसद संकुल लिखा है। निचली परिधि पर अंग्रेजी में पार्लियामेंट काम्प्लेक्स लिखा है।

75 रुपये का सिक्का चांदी-तांबा से मिलकर बना है

75 रुपये का जारी 200 सेररेशन वाला सिक्का 50 फीसद चांदी, 40 फीसद तांबा, 5 फीसद निकेल और 5 फीसदी जिंक से बना है। पुराने संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी 1927 को तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड इरविन ने किया था। नए संसद भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 300 सदस्यों के बैठने की क्षमता है। संसद के पुराने भवन में लोकसभा में 543 और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने का प्रावधान था।

नए संसद भवन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। मौके पर उन्होंने नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में ऐतिहासिक सेंगोल को स्थापित किया था। इसके अलावा पीएम ने नए संसद भवन के निर्माण और विकास में शामिल वर्करों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *