
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय चौक स्थित मनोज फल दुकान से चोरी हुई नकद रुपयों को पुलिस ने कुछ ही घन्टों में बरामद कर लिया। साथ ही इसमे संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। घटना शुक्रवार देर शाम की थी। जेल गये युवकों में बरटा गांव निवासी ताहिर मियां का पुत्र अताउल्लाह व साबिर मियां का भगिना मुजाहिर शामिल है। दुकान संचालक मनोज साव ने बताया कि शुक्रवार को पूरे दिन बिक्री से प्राप्त हुये सारे पैसे दुकान के गल्ला में रखा था। देर शाम दुकान के गल्ले में देखा पैसा गायब था। दोनों युवक कई बार मेरे दुकान के आस पास दिखे थे। इन्ही युवकों पर संदेह हुआ तो पूछ ताछ की गई लेकिन दोनों ने रुपया लेने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने चोरी की सुचाना पुलिस को दी और पुलिस ने दोनों युवकों से थाना प्रभारी ने पूछ ताछकर सच्चाई का पता लगाया। दोनों ने पांडेयटांड व खलारी के बीच की नदी में पैसा छिपाने की बात स्वीकारी। पुलिस ने दोनों युवकों की निशानदेही पर नदी से चोरी का 5960 रुपया बरामद किया।