📰 जिला को बनाएंगे नशामुक्त, डायन प्रथा एवं बाल विवाह का होगा उन्मूलन : डॉ. ताराचंद
लोहरदगा, 25 अक्टूबर (संवाददाता: पारस कुमार इंद्र गुरु): समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित मासिक “मीडिया संवाद” कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने कहा कि जिला को नशामुक्त बनाना, डायन प्रथा और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं का उन्मूलन प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया का आम जनमानस पर गहरा प्रभाव होता है। यदि मीडिया इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन तेजी से आ सकता है।
🌿 समाज सुधार में मीडिया की भूमिका अहम — उपायुक्त
डॉ. ताराचंद ने कहा कि जिले में अभी भी कई सामाजिक कुरीतियां जैसे डायन प्रथा, बाल विवाह और नशा व्याप्त हैं।
इनसे निपटने के लिए जनजागरूकता और संवाद की आवश्यकता है। उन्होंने कहा “मीडिया समाज का दर्पण है। यदि मीडिया इन मुद्दों पर अभियान चलाए, तो हम मिलकर एक नशामुक्त और प्रगतिशील जिला बना सकते हैं।” उपायुक्त ने बताया कि हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं को देखते हुए हर सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
🏥 स्वास्थ्य और जनकल्याण योजनाओं पर फोकस
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल में जांच केंद्र 24 घंटे सुचारू रूप से संचालित है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत सौ फीसदी आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है। राशन कार्डधारियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दलालों पर निगरानी कड़ी की गई है, और आय सृजन के लिए आयुष्मान कार्ड से संबंधित सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
🚦 सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक सक्रियता
डॉ. ताराचंद ने बताया कि परिवहन विभाग और पुलिस मिलकर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक सख्ती बढ़ाई गई है। साथ ही, नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है।
🗞️ मीडिया से अपील — तथ्य की जांच कर ही प्रकाशित करें समाचार
उपायुक्त ने मीडियाकर्मियों से कहा कि “समाचार प्रकाशित करने से पहले उससे संबंधित तथ्यों की जांच अवश्य करें, ताकि किसी प्रकार की भ्रामक स्थिति उत्पन्न न हो।” उन्होंने बताया कि जब भी मीडिया के माध्यम से किसी समस्या की जानकारी जिला प्रशासन तक पहुँचती है, तो तत्काल संज्ञान लेकर समाधान किया जाता है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग,
अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।








