विधिक सशक्तिकरण शिविर में 27.70 करोड़ की परिसंपत्ति का 4241 लाभुकों के बीच किया गया वितरण

newsscale
2 Min Read

पीडीजे, उपायुक्त, एसपी व अन्य न्यायीक अधिकारी हुए शामिल

न्यूज स्केल संवाददाता

चतरा। शनिवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से सिविल कोर्ट सभागार में किया गया। जिसका संचालन सचिव प्रज्ञा बाजपेई ने किया। इसके अलावे जिले के सभी 12 प्रखंडों में आयोजित किया गया विधिक सशक्तिकरण शिविर। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह, उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, प्रधान जज फैमली कोर्ट संदीप श्रीवासतव, एडीजे प्रथम राजेश कुमार सिंह, एडीजे तृतीय राकेश चंद्रा, स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन मनोज कुमार व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि शिविर के माध्यम से आम जनता को सरकार की महत्वकांक्षी विकास योजनाओं का लाभ सुलभता से प्रदान कराना उद्देश है। आम जनता को सस्ता एवं त्वरित न्याय मिले यही प्रयास रहता है। उपायुक्त ने कहा कि हर लाभुक तक पहुंचने का प्रयास है, ताकी सभी को सरकारी योजना का लाभ प्राप्त हो सके। पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से कानूनी समस्याओं-शंकाओं का समाधान मिलता है। सचिव ने बताया कि बारह प्रखंड में कुल 4241 लाभुको के बीच 27 करोड़ 70 लाख 38 हजार 180 रुपए की परीसम्पति का वितरण किया गया। साथ हीं किशोरी समृद्धी सावित्री बाई फुले, वृद्धा पेंशन, श्रम कार्ड, फुलो झानोे आशीर्वाद योजना, ग्रीन राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजन का लाभ दिया गया व व्हील चेयर का अथितियों के द्वारा वितरण्ध किया गया। सिाथ हींविभिन्न विभगों द्वारा कुल 20 स्टॉल लगाए गए थे। इस अवसर पर प्रभारी न्यायधीश सदिश उज्ज्वल बेक एवं बीडीओ गणेश रजक ने संयुक्त रूप से वितरण कार्य क्रम का संचालन किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *