प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत गोमे स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों के अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिक्षक कुजेश्वर यादव ने बच्चों की शिक्षा, उपस्थिति, अनुशासन, अभिभावकों की भूमिका तथा विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों की नियमित पढ़ाई, समय पर विद्यालय आना और गृहकार्य में सहयोग सुनिश्चित करें ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। बैठक में अभिभावकों ने भी अपने सुझाव साझा किए और बच्चों की पढ़ाई से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। साथ ही विद्यालय के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर सहमति बनी। अंत में कुजेश्वर यादव ने कहा कि शिक्षा में अभिभावकों की सहभागिता आवश्यक है और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य देने के लिए विद्यालय और परिवार को साथ मिलकर काम करना होगा।
---Advertisement---























Total Users : 785432
Total views : 2478901