गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के विशेष प्रयासों से पूर्ण हुए बसिया अनुमंडल स्तरीय इनडोर स्टेडियम का आज विधिवत उद्घाटन उपायुक्त के निर्देश पर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्व द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ डीसीएलआर बसिया भी मौजूद रहे। विशेष क्षण में उप विकास आयुक्त एवं डीसीएलआर ने स्वयं बैडमिंटन खेलकर टूर्नामेंट में भाग लिया एवं सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। आज आयोजित प्रतियोगिता में 80 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों के साथ-साथ अधिकारियों ने भी मैच में भाग लेकर खेल का आनंद उठाया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्व ने कहा बसिया में बना यह इनडोर स्टेडियम यहां के खिलाड़ियों और युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात है। अब स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने और प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी क्षमताओं को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सभी अनुमंडलवासियों से अपील की है कि वे इस स्टेडियम का भरपूर उपयोग करें। साथ ही पास में बने लाइब्रेरी, ओपन जिम और पार्क का भी लाभ उठाने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि उनके पूर्व दौरे में यह पाया गया था कि नागरिकों द्वारा उपयोग न करने के कारण भवन खराब हो रहे थे। उपायुक्त ने कहा नागरिक अधिक से अधिक संख्या में यहां आएं, खेलें और फिट रहें। आगे भी इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी बसिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसिया, अंचल अधिकारी बसिया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। यह स्टेडियम बसिया अनुमंडल के खिलाड़ियों और युवाओं के लिए खेल एवं स्वास्थ्य गतिविधियों का नया केंद्र बनेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा।
---Advertisement---
और पढ़ें

पद्म भूषण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का भावुक संदेश कहा—बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम

















Total Users : 790397
Total views : 2485751