गुमला। उपायुक्त गुमला के निर्देशानुसार आगामी करमा पूजा को लेकर आज समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त के सभागार में जिला मुख्यालय के करीब छह छात्रावासों के विद्यार्थियों के बीच वाद्य यंत्र मांदर का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के विद्यार्थियों को करमा पूजा में मांदर बजाने एवं अपनी संस्कृति को जीवंत बनाए रखने हेतु यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि गुमला जिला जनजातीय बहुल जिला है, ऐसे में युवाओं का अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़े रहना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उप विकास आयुक्त ने आगे कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक वाद्य यंत्र विद्यार्थियों के बीच वितरण कर उन्हें अपनी परंपरा एवं संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास किया।
---Advertisement---
और पढ़ें

पद्म भूषण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का भावुक संदेश कहा—बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम

















Total Users : 790397
Total views : 2485751