Giddhaur: 190 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण, महिला वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण & आधार अपडेट को लेकर शिविर का आयोजन

NewsScale Digital
3 Min Read

190 छात्र-छात्राओं के बीच किया गया साइकिल का वितरण

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को 190 स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। वितरण जिला परिषद सदस्य अनिता देवी, उप प्रमुख प्रितम यादव, विधायक प्रतिनिधि सह मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, अंचला अधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सीओ ने बताया कि वर्ष 2025-26 कल्याण विभाग के तहत उपलब्ध साइकिल उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेक्सा के 46, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयाखाप के 06, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलगा के 44 तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारी के 94 कुल 190 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। मौके पर कृष्णा मुरारी पांडेय, विद्यालय के शिक्षक साथ में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

महिला वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान अंतर्गत महिला वार्ड सदस्यों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। जिला परिषद सदस्य अनिता देवी, प्रमुख, उपप्रमुख प्रीतम यादव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, बीडीओ तथा मास्टर ट्रेनर अनिता यादव समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मास्टर ट्रेनर ने महिला वार्ड सदस्यों को कार्य दायित्व, 50 प्रतिशत महिला आरक्षण एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पर निर्भर नहीं रहने आदि की महत्वपूर्ण जानकारी दी। मौके पर पंचायती राज प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार, शेखर कुमार वार्ड सदस्य रजनी देवी समेत अन्य मौजूद थे।

आधार अपडेट को लेकर शिविर का आयोजन

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांगपुर में आधार अपडेट को लेकर गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया। बीपीओ नीरज कुमार के निर्देश पर लगाए गए शिविर में सीआरसी क्षेत्र के वैसे छात्र-छात्राएं जिनका आधार अपडेट नहीं है वे शिविर में आकर आधार संबंधी कार्य करवा सकते हैं। बताया गया कि छात्रों का आधार अपडेट नहीं होने के कारण बैंक खाता नहीं खुल पा रहा है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। शिविर में सीआरपी प्रेमचंद साव, प्रधानाध्यापक मो. मुश्ताक आलम, पंकज कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार दांगी समेत अन्य शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *