चतरा/सिमरिया। राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर सिमरिया प्रखण्ड पहुंचे। इस दौरान श्री भोगता ने प्रखंड क्षेत्र के ग्राम चाडरम खेल मैदान में स्व. तेजनारायण यादव एवं स्व. भुनेश्वर गोप के स्मृति में नवयुवक क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट चाडरम द्वारा आयोजित टूर्नामेंट मैच (महिला खिलाड़ियों) का फीता काटकर एवं फुटबॉल को किक मारकर शुभारंभ किया। इसके पश्चात सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी। शुभारंभ मैच हजारीबाग बनाम चतरा के बीच खेला गया। मैच समाप्ति के उपरांत श्री भोगता ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल, शील्ड और पुरुस्कार राशि देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है। खिलाड़ियों को खेल ईमानदारी और मेहनत से खेलना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से निखारने की जरूरत है। आज ग्रामीण इलाकों के कई खिलाड़ी अपने खेल के बदौलत देश-विदेश में नाम रौशन कर, बुलंदियों को छू रहे हैं। इस अवसर पर राजद के जिलाध्यक्ष, जिलापरिषद सदस्य देवनन्दन साहू, 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया सारो देवी, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र भुइयां, पंचायत समिति सदस्य राजेश यादव, फुटबॉल क्लब अध्यक्ष राजू भोक्ता, चंद्रदेव यादव, उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, दशरथ गंझू, सचिव डेगन गंझू, आदित्य कुमार, समाजसेवी जवाहरलाल गुप्ता, समाजसेवी जवाहर यादव, आनंद यादव समेत कई गणमान्य मौजूद थे।