चतरा। सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक चतरा जिला मुख्यालय स्थित आरके महतो हॉस्पिटल में कॉमरेड बनवारी साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 24, 25 व 26 तारीख को होने वाले राज्य सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि 24 तारीख ओपन सेशन में चतरा जिले से लगभग 200 की संख्या में लोग भाग लेंगे। साथ ही राज्य सम्मेलन में भाग लेने वाले चतरा जिला से प्रतिनिधि तय किए गए, जिसमें कॉमरेड अर्जुन कुमार, कॉमरेड गयानाथ पाण्डेय, कॉमरेड डोमन भुईयां, कॉमरेड जवाहर विश्वकर्मा, कॉमरेड अरविंद शर्मा, कॉमरेड रामकिशोर यादव, कॉमरेड रहमतुल्लाह, कॉमरेड दशरथ ठाकुर, कॉमरेड नर्मदेश्वर सिंह, कॉमरेड विष्णु प्रसाद, कॉमरेड सुरेंद्र दास विशेष रूप से भाग लेंगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी निचले स्तर से संगठन बनाने का निर्णय लेते हुए अनुषंगिक इकाई महिला मोर्चा, नौजवान सभा, किसान सभा संगठन बनाने के साथ ब्रांच, प्रखण्ड और जिला संगठन को मजबूत करने की बात कही गई। संगठन को लेकर सिमरिया में 17 अगस्त को, हंटरगंज में 02 सितंबर, प्रतापपुर में 03 सितंबर व टण्डवा में 09 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में बैठक किया जाएगा। बैठक में जनसमस्याओं पर चर्चा करते हुए यह तय किया गया कि जिले में कुछ विद्यालयों को मर्ज कर सुदूरवर्ती क्षेत्र के विद्यालयों को बंद कर दिया गया है, जिससे दलित आदिवासियों के बच्चों को पढ़ाई लिखाई में परेशानी हो रही है, क्षेत्र में वन विभाग से जुड़े मामले भी आए। शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन का आंदोलन लगभग ढाई वर्षाे से सिमरिया में चल रहा है, इस विषय को लेकर जिला प्रशासन सोई हुई है। भारतमाला ग्रीन एक्सप्रेस वे परियोजना को लेकर भी जिला के पदाधिकारी ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं, इन सब मुद्दे को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला मुख्यालय में आंदोलन करेगी। बैठक में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार, पार्टी के जिला मंत्री कॉमरेड गयानाथ पाण्डेय, ऐटक मजदूर नेता कॉमरेड अरविंद शर्मा, जिला सहायक सचिव डोमन भुईयां, जिला सहायक सचिव कॉमरेड रहमतुल्लाह, कामरेड ओम प्रकाश शर्मा, लोकनाथ साव, सेवक गंझू, रामनाथ महतो, विष्णु प्रसाद, मोती दांगी, नर्मदेश्वर सिंह, दशरथ ठाकुर, शिवशंकर भारती, राम किशोर यादव, चिंतामणि साव, मदन दास, बिगन भारती, जोगेंद्र भारती, सुदय भारती और राहुल बैठक में उपस्थित थे।