पति पत्नी के रिश्ते में किसी तीसरे की एंट्री और फिर हत्या का मामला उत्तर प्रदेश के शामली जिले से सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई की मदद से पति की हत्या कर दी। ऐसे में पुनः एक बार विवाह विश्वास और प्यार का खूनी अंत हो गया है। दो साल पहले प्रेम कर पति-पत्नी बने जोड़े के बीच तीसरे व्यक्ती की एंट्री होने के साथ प्यार की कहानी हत्या तक जा पहुंची। प्रेम करने के बाद दो साल दोनो के बीच सब ठीक चला। लेकिन कुछ ही दिनों पहले पत्नी बनी प्रेमिका किसी दूसरे के प्रेम में पड़ गई और प्यार के बीच में रोड़ा बने प्रेमी पति को पत्नी ने अपने भाई और नए प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से छुरा और हत्या में प्रयोग किए जाने वाला ओटो भी बरामद करता लिया गया है।
प्रेम विवाह एवं फिर हत्या
प्रेम विवाह और हत्या का यह मामला उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां कैराना कांधला मार्ग पर स्थित हाशिम के बाग से बरामद हुए असलम के शव की जब शिनाख्त हुई और जांच की गई तो इस हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। रविवार की दोपहर के समय स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर असलम के शव को कब्जे में लिया। जहां उसकी तलाशी से उसके आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई और मृतक का नाम असलम पुत्र आबिद निवासी कांधला के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। असलम के पिता आबिद की बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस को जांच में पता चला कि असलम ने दो साल पहले फतेहपुर पट्टी थाना बिनौली जनपद बागपत की रहने वाली हमीद की बेटी आसमीन से प्रेम विवाह किया था। जिससे आसमीन का भाई हारून काफी नाराज था। वहीं करीब 6 महीने पहले से असलम की स्थिति खराब होने के चलते मृतक की पत्नी आसमीन के पड़ोस के ही रहने वाले इंतजार से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था।
पति को पता चली बात, पत्नी ने कर दी हत्या, पुलिस ने ऐसे किया उद्भेदन
पत्नी के प्रेम कहानी मृतक असलम को पता चल गई थी। असलम ने पत्नी आसमीन और इंतजार को कई बार रोका भी था। इसपर नाराज इंतजार ने आसमीन के कहने पर उसके भाई हारून से संपर्क किया और फिर आसमीन इंतजार और हारुन, तीनों ने मिलकर साजिश रची और रविवार की शाम असलम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। तीनों टेंपो से कैराना पहुंचे और फिर असलम की हत्या कर शव को बाग में फेक कर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की ओर मात्र 12 घंटो में हत्या का खुलासा कर आरोपी मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि मृतक की पत्नी का कस्बे के ही रहने वाले इंतजार के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसका मृतक को पता चल गया था। उसने दोनों को रोका भी, लेकिन मृतक से नाराज आरोपी आसमीन के भाई हारून ने ओर उसके प्रेमी इंतजार के साथ मिलकर साजिश रची और असलम की हत्या कर दी। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।