साथी योजना को लेकर विभिन्न प्रखंड़ों में चला गया विधिक जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को दी गर्ठ महत्वपूर्ण जानकारियां

NewsScale Digital
2 Min Read

सिमरिया/गिद्धौर/कुंदा (चतरा)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिले के कुंदा, सिमरिया व गिद्धौर आदि प्रखंडों में साथ योजना पर विधिक जागरुक्ता अभियान चलाया गया। कुंदा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में साथी योजना के लेकर अभियान चलाकर 0 से 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों को आधार कार्ड बनवाने को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को नशा से हो रहे नुकसान के बारे में जानकारी देने के साथ ही अन्य बीमारियों के बारे में भी बताया गया। लोगों को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया। अधिकार मित्र अजित कुमार, संजय चौधरी, मुन्ना दास, अमलेश यादव व किरण कुमारी के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम को चलाया गया। वहीं नालसा प्रोग्राम साथी योजना को लेकर सिमरिया प्रखंड के ग्राम कुठान में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को साथी योजना के बारे में विस्तृत रूप से अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, सीता देवी एवं अंजली कुमारी के द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से कार्यान्वित, साथी बेसहारा बच्चों की पहचान और मानचित्रण, आधार नामांकन, कानूनी सहायता और कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ाव में सहायता करने का कार्यक्रम है। आइए, हम सब मिलकर सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा पीछे न छूटे। इसके अलावानालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी दी गई। गिद्धौर प्रखंड के पंचायतों में भी साथी योजना के लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया कर ग्रामीणों को योजना के बारे में विस्तृत रूप से सुरेश प्रसाद राणा ने जानकारी दिया। शिविर में बताया गया कि निःशुल्क विधिक सलाह हेतु 15100 और चाइल्ड लाइन हेल्प नंबर 1098, आपातकाल में चिकित्सा सेवाएं सहायता हेतु इमरजेंसी एम्बुलेंस 108, तत्काल पुलिस सहायता नं 112, तथा पशु चिकित्सा के टोल फ्री नंबर 1962 पर सहायता प्राप्त कर सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *