कान्हाचट्टी (चतरा)। चतरा जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत शहीद नीलाम्बर पीताम्बर खेल मैदान केंदुवा-सहोर में आदिवासी, मूलवासी के युवाओ, बुजुर्गाे, बुद्धिजीवि लोगों ने झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आंदोलनकारी, युग पुरुष, क्रांतिकारी नेता, झारखण्ड के विकास में अपनी जीवन समर्पित करने वाले आदिवासियों की अधिकार के आवाज, दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर शौक सभा आयोजन किया। शौक सभा में शामिल युवाओ ने कैण्डल जलाकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ 2 मिनट रख दिवगत आत्मा के शांति हेतू ईश्वर से प्राथना की। इस दौरान सभी ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन अमर रहे, अमर रहे का नारा लगाया, जब तक सूरज चांद रहेगा, शिबू सोरेन जी का नाम रहेगा, शिबू सोरेन अमर रहे, जय झारखण्ड, जोहार झारखण्ड आदि नारे लगाए गए। शौक सभा में आदिवासी नेता सह जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष सिकेंद्र खरवार, शिक्षक नरेश सिंह खरवार, संतोष सिंह खरवार, राजद नेता राजू सिंह बघेला, अरुण यादव, अनिल खरवार, आशीष खरवार, बिजय खरवार, महेश सिंह खरवार, योगेंद्र खरवार, बिजय सिंह, गुलाब सिंह, शशि भूषण कुमार,दीपक खरवार, रंजन सिंह, सुन्दर कुमार, सूरज सिंह, डबलू कुमार, टिंकू सिंह सहित भारी संख्या में युवा शामिल थे।