हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज थाना में पदस्थापित दो चौकीदार कमलेश पासवान व हरिंदन गोप को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद रविवार को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक पप्पू शर्मा व संचालन थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने की। थाना प्रभारी ने दोनों ही चौकीदारों के कार्यकाल और व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि दोनों कर्तव्यनिष्ट चौकीदार थे। उनकी कमी चौकीदारों को खलेगी। अन्य चौकीदारों को उनकी कार्य शैली से सीख लेने की बात कही। सेवानिवृत्ति प्राप्त कर्मियों ने भी अधिकारियों के प्रति आभार जताया और कहा कि उनके संरक्षण में उन्हें काम करने का मौका मिला है। दोनो को अंग-वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी गई। मौके पर एसआई दिलीप कुमार, पुरषोत्तम अग्निहोत्री, नितेश प्रसाद, राजदेव पांडेय, वीरबहादुर सिंह, कृष्णा कुजूर, भोला साह, अजय कुमार महतो, सहायक पुलिस कर्मी अजीत कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।