कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र के बेलगड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय विजय गंझु पिता मनु गंझु की दर्दनाक मौत आंध्र प्रदेश में बिजली कार्य करने के दौरान टूट कर गिरते पोल में दब जाने से हो गई। विजय अपने पीछे पत्नी आशा देवी समेत एक पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए है। विजय की मौत की खबर मिलते ही परिवार व गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है और कहा है कि दुर्घटना के लिए कार्य करा रहे पीवीआरके प्रबंधन जिम्मेदार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक के परिवार को उचित आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। विजय की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों के अनुसार मृतक आंध्रप्रदेश मजदूरी करने गया था।