गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर अंचल के बारियातू पंचायत अंतर्ग गांगपुर में केसर हिंद जमीन की मापी अंचल अधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा के निर्देश पर किया गया। मापी कार्य अंचल के कर्मचारी के उपस्थिति में अमीन द्वारा की गई। ग्रामीणों ने गांव के केसर हिंद जमीन के कुछ भाग पर मकान निर्माण किए जाने की लिखित शिकायत अंचल अधिकारी से की थी। बताया गया था कि मुख्य चौक के समीप केसर हिंद जमीन के बगल में एक व्यक्ति द्वारा घर बनाने का कार्य शुरू किया है। साथ ही भूरहा जाने के रास्ते का अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसका प्लॉट नंबर 340 है। ग्रामीणों के शिकायत पर अंचल द्वारा केसर हिंद जमीन की मापी की गई। सूत्रों की माने तो गांव में केसर हिंद जमीन के आस पास लोग अतिक्रमण करने के साथ, गांव में बकास्त जमीन का भी राजा रामगढ़ के नाम से फर्जी कागज बनाया जा रहा है। इन दिनों क्षेत्र में फर्जी कागजात की होड़ लगी है। इसमें संलिप्त कई लोगों की पहचान ग्रामीण करने में जुटे है।