जर्जर छत के नीचे जान जोखिम में डालकर बच्चों की होती है पढ़ाई, पंचायत भवन के कमरे रखी जाता है एमडीएम की समाग्री

NewsScale Digital
1 Min Read

कुंदा (चतरा)। विभागीय उदासीनता का आलम यह है कि कुंदा प्रखंड के मरगड्डा पंचायत अंतर्गत मरगड्डा विद्यालय भवन की दुर्दशा ऐसी है कि जर्जर छत और बारिश के दिनों में टपकने वाले पानी के बीच नन्हें बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को विवश हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय उदासीनता के कारण विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में है और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द विद्यालय भवन की मरम्मत कराई जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और सुविधाजनक शिक्षा प्रदान की जा सके। जर्जर छत और बारिश के दिनों में टपकने वाले पानी के बीच पढ़ाई करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। वहीं विद्यालय की दूसरी समस्या, बारिश में पानी का रिशाव हो जाने के कारण एमडीएम की सामग्री पंचायत भवन के कमरे में रखी जाती है। इससे सामग्री की सुरक्षा और गुणवत्ता पर कई सवाल उठता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *