प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत योगियारा पंचायत के कुब्बा गांव में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसे में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले एक मासूम छात्र की आहार (तालाब) में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार पिता भोला गंझु के रूप में हुई है, जो एनपीएस कुब्बा स्कूल का छात्र था। जानकारी के अनुसार, स्कूल में छुट्टी होने के बाद अजय अपने दोस्तों के साथ घर के पास स्थित आहार में खेलने गया था, जहां अचानक गहरे पानी में फिसल जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मृतक के चाचा द्वारा मुखिया और जिला परिषद प्रतिनिधि को दी गई, बावजूद इसके दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस दुखद हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।