गिद्धौर(चतरा)। सावन माह के उपलक्ष में ब्रह्मा कुमारी द्वारा गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न संस्थानों में राक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। प्रखंड कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर, मध्य विद्यालय गिद्धौर, थाना परिसर जैसे संस्थानों में यह कार्यक्रम मंगलवार को किया गया। इस दौरान बीडीओ राहुल देव, पिंकी कुमारी, थाना प्रभारी शिवा यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. अमृता अनुप्रिया, एलोपैथिक डॉ. सत्य प्रकाश, प्रभात कुमार, डॉ. अंजली कुमारी भगत, प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह एवं चतरा कॉलेज चतरा के प्रधानाचार्य प्रोफेसर एमके झा, डॉ. प्रोफेसर ज्योति कुमार, सिद्धेश्वर पांडेय, सत्यदेव उपाध्याय एवं शिशु विद्या मंदिर के विनोद राम दांगी ने राज योगिनी बीके हर्ष दिदी ब्रह्माकुमारी से परमात्मा शिव की ओर से रक्षा का सूत्र बधवाया तथा विजय का तिलक लगवा कर मिठाई भी खिलाई।साथ ही सभी ने इस रूप में अपने मनोविकार व्यसन से मुक्त रहने का संकल्प भी लिया। इन सभी अधिकारियों ने इन महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।