इटखोरी(चतरा)। सावन के तीसरे सोमवारी पर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थली इटखोरी के माता भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित सहस्त्र शिविलिंग पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से हा श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी था, जो देर शाम तक जारी रहा। भी के कारण श्रद्धालु कतारवद्ध होकर पूजा करते दिखी। मौसम खराब होने के बाद भी श्रद्धालुओं भीड़ दिनभर माता भ्रदकाली के दरबार व सहस्त्र शिविलिंग मंदिर में लगी रही। ज्ञात हो कि यहां चतरा जिले के साथ पास पड़ोस के प्रखंड व जिले के अलावे बिहार एवं बंगाल से भी श्रद्धालु पूजा-पाठ करने पहुंचते हैं।