विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए विधायक, स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, संबंधितों को दिए व्यवस्था को लेकर निर्देश

NewsScale Digital
2 Min Read

पत्थलगड़ा(चतरा)। सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने शुक्रवार को पत्थलगड़ा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान वे बनवारा निवासी बसंत भुइयां के पिता के ब्रह्मभोज समेत कई कार्यक्रमों में सामिल हुवे। साथ ही बेलहर गांव निवासी भुनेश्वर भुइयां की पत्नी के आकस्मिक निधन पर शोक सम्पत परिजनों से मिलकर सांतवना दी। विधायक श्री दास भ्रमण के दौरान बनवारा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सही ढंग से नहीं होने पर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ की स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को पर्याप्त मात्रा में सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक ने सीएचओ सरोज मिंज, एएनएम कांति देवी व कर्मी अरविंद कुमार, से स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र में बने भर्ती कक्ष, पर्ची कक्ष, आपातकालीन दुर्घटना कक्ष का भी निरीक्षण किया। विधायक ने स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिए। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केन्द्र में स्थाई डॉक्टर की पोस्टिंग कराने की मांग सहित कई समस्याओं को रखा। जिसपर विधायक ने सिविल सर्जन से फोन पर बात कर स्वास्थ्य केन्द्र में उत्पन्न सभी समस्याओं को जल्द समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मै हमेशा क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करता रहूंगा। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, महामंत्री तिलेश्वर राणा, गिरधारी राणा, प्रदीप गिरी, हरीश दांगी, बीरबल दांगी, मधुचंदन आदि शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *