गिरिडीह। जिले के पपरवाटांड़ निवासी झामुमो नेता पंचानन प्रसाद की पत्नी सुचित्रा देवी ने अपनी मां सुमित्रा देवी 58 के निधन के पश्चात गुरुवार को विधिवत मुखाग्नि दी। सुचित्रा देवी के अनुसार उनकी मां का निधन इलाज के दौरान पीएमसीएच धनबाद में हो गया। वह गया जिले के चिरकी में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थी। तबीयत खराब होने पर गया से गिरिडीह सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया था। जबकी बुधवार को इलाज के दौरान धनबाद में निधन हो गया। सुचित्रा देवी के अनुसार वह दो बहन और एक भाई हैं। मां के निधन की सूचना भाई को दी गयी, लेकिन वह किसी कारण से समय पर नहीं पहुंचे सके और सुचित्रा देवी ने अपने घर से मां के अर्थी को कंधा दिया और बराकर नदी के तट पर विधिवत मुखाग्नि दी। वहीं क्षेत्र के लोगों ने इस कार्य की सराहना की है।