चतरा। वन प्रक्षेत्र हंटरगंज अंतर्गत बरहपुर गांव में वन भूमि को साफ कर कब्जा करने का प्रयास एक युवक को महंगा पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बरहपुर गांव के वन भूमि पर एक युवक द्वारा कब्जा करने का प्रयाश किया जा रहा है। सूचना पर त्वरीत कारवाई करते हुए बरहपुर गांव निवासी रामदेव भारती के 28 वर्षीय पुत्र व्यास भारती को मौके से वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। हंटरगंज प्रभारी वनपाल चंदन कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है की पर्यावरण को बचाना हम सभी का दायित्व है। यदि कोई पर्यावरण को क्षति पहुंचाने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ वन विभाग की ओर से नियमसंगत सख्त कानूनन करवाई की जाएगी।