WhatsApp Group
Join Now
कुंदा(चतरा)। पुलिस अधीक्षक रोकश रंजन को लिखित आवेदन देकर मृतक कलाम आजाद की पत्नी नजरुन टुनटुनदाग थाना पीपराटांड जिला पलामू निवासी ने न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए आवेदन में बताया है कि उनके पति कलाम आजाद की हत्या में शामिल अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं व नजरुन को भी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में पांच बच्चों को साथ रखने में भी परेशानी हो रही है। आगे बताया गया है कि हत्या में शामिल अपराधी आर्थिक रुप से सशक्त और उच्च अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं। ज्ञात हो की कलाम आजाद का शव कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेन्द्रा गांव से 28 जनवरी को पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया था। जिसमें कुंदा थाने में सात के विरुद्ध नामजद हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।








