चतरा/कान्हाचट्टी। जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत राजपुर पंचायत के शमशान घाट के जमीन की गलत तरीके से बंदोबस्ती करने का अरोप अंचल कर्मियों पर ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान घाट की जमीन का प्रकार जंगल झाड़ है और आठ गांवों के लोगों से जुड़ा हुआ है। पंचायत के मुखिया विकाश कुमार सिंह के अगुवाई में आठो गांवों के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर ग्राम सभा कर कहा कि अंचल के अधिकारी, कर्मियों और भू माफियों के द्वारा उक्त जमीन की बंदोबस्ती कर दी जा रही है। जिसका पुरजोर तरीके से ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बंदोबस्ती को रद्द करने की मांग की। उक्त जमीन खाता संख्या 92, प्लॉट संख्या 420, रकवा 67 एकड़ 50 डिसमिल है। उस पर आठ गांवों कोल्हेया, लाडिया, तिवारी टांड़, राजपुर, झाबर, प्राणपुर, गुलवातारी, भगवानपुर के ग्रामीण सैकड़ों वर्षों से दाह संस्कार करते आ रहे हैं। परंतु वर्तमान में अंचल और भू माफियों के मिली भगत से उक्त जमीन की गलत तरीके से बंदोबस्ती कर दी गई और भू माफिया द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।
उक्त जमीन विवाद को लेकर कान्हाचट्टी अंचलाधिकारी मनोज गोप ने कहा कि उक्त जमीन बंदोबस्ती की बात निराधार है। अंचल कार्यालय द्वारा बंदोबस्ती नहीं किया गया है। उक्त जमीन से जुडे कागजातों की जांच की जा रही है तथा श्मशान घाट के लिए जमीन छोड़कर बाकी का जमीन सरकार वापस लेगी।