गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत छः घरवा सीएलएफ ऑफिस में रविवार से जेएसएलपीएस से जुड़े सक्रिय महिला ग्राम संगठन के लेखापाल,अध्यक्ष, सचिव को अर्धवार्षिक योजना से संबंधित जानकारी को लेकर रविवार से चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सीएलएफ अध्यक्ष शीला कुमारी के अध्यक्षता में करवाया जा रहा है। प्रशिक्षक पूनम देवी व प्रिती प्रिया ने बताया की सीएलएफ से लेनदेन ग्राम संगठन एवं समूह के सदस्यों का लेखा जोखा समय से करने संबंधित कई जानकारियां पहले दिन दी गई। प्रशिक्षण में शामिल सुनीता देवी, लक्ष्मी कुमारी, रेखा देवी, प्रतिमा देवी, गायत्री देवी एवं दर्जनों महिलाएं शामिल हैं।