Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

मुखिया प्रभारी पंचायत सचिव के कार्यकाल से क्षुब्ध, उप विकास आयुक्त को दिया आवेदन, रिश्वत वसूली का लगाया आरोप

On: July 11, 2025 9:17 AM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के पहरा पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने प्रभारी पंचायत सचिव के मनमानी रवैया से क्षुब्ध होकर मंगलवार को उपविकास आयुक्त को आवेदन दिया। आवेदन में कहा गया है कि अबुआ आवास योजनाओं का ग्राम सभा में लाभुकों का वरीयता क्रम के आधार पर चयन किया जाना था। लेकिन पंचायत सचिव ने मनमानी तरीके से वरीयताक्रम तोड़कर लाभुकों का चयन किया एवं भुगतान किए है। 15 वें वित आयोग से 2023/24 एवं 24-25 में चयनित योजनाओं में कुआं मरम्मती, चबूतरा, पीसीसी पथ, चापाकल मरम्मती हेतु सामग्री कार्य का भुगतान पंचायत सचिव द्वारा नहीं किया जा रहा है। जब मैं पूर्ण कार्यों को भुगतान करने के लिए कहती हूं तो पंचायत सचिव साफ शब्दों में कहते हैं कि हमारे पास अभी समय नहीं है। जब मेरा मन होगा तब मैं भुगतान करूंगा। मैं महिला मुखिया होने के नाते मुझे एवं मेरे बातों का जानबूझकर अवहेलना करते हैं तथा प्रतिदिन मुझे सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हैं। ग्राम सभा से चयनित तेतरी देवी पति स्वर्गीय प्रेम साव को पंचायत भवन साफ सफाई करने हेतु रखा गया है। जिसका प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह 1 हजार रुपए है। जिसका भुगतान 10 माह का किया गया है। परंतु 18 माह का प्रोत्साहन राशि का भुगतान पंचायत सचिव द्वारा नहीं किया जा रहा है। साथी ही पंचायत का सारा कागजात प्रखंड कार्यालय में रखते हैं।आवास समेत अन्य योजनाओं में मनमानी ढंग से लाभुकों से रिश्वत वसूल करते हैं। पंचायत की मुखिया होने के नाते मेरी राय सलाह का सामान नहीं करते है। प्रभारी पंचायत सचिव पहरा पंचायत भवन महीना में इक्का दुक्का दिन ही पहुंच खानापूर्ति करते हैं। मुखिया ने पंचायत सचिव को तत्काल पहरा पंचायत से हटाने की मांग की है। मालूम हो कि मुखिया प्रभारी पंचायत सचिव की शिकायत बीडीओ राहुल देव को कई बार मौखिक व आवेदन देकर कर चुकी है। परंतु आज तक मुखिया के दिए आवेदन को अनदेखी किया गया। इस संबंध में पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा से पक्ष लेने के लिए फोन से संपर्क किया, परंतु फोन नहीं उठाए और कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

*गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज ने देशभक्ति के जोश के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया |*  

पद्म भूषण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का भावुक संदेश कहा—बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे

गुमला वन प्रमंडल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

जिलेभर में श्रद्धा के साथ माता सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित, डालसा के निर्देश पर पीएलवी ने मतदाता अधिकारों की दी जानकारी

हथियारबंद अपराधियों का धावा, एनसीसी साइट पर वोल्वो वाहन फूंका, आम्रपाली कोल परियोजना में दहशत, उग्रवादी धमकियों की पृष्ठभूमि में घटना

🏆 दिशोम गुरु को राष्ट्र का नमन, लोककल्याण के लिए शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 ने कराया स्वास्थ्य जांच

दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया

वीबी–जी राम (ग्रामीण) कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, भाजपा नेताओं ने सरकार की योजनाओं पर रखा पक्ष

अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा शान-ओ-शौकत से मनाएगी 77वां यौम-ए-जम्हूरिया, चार-चार स्थानों से लहराएगा तिरंगा परचम

Leave a Comment