कान्हाचट्टी(चतरा)। जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के शायल बगीचा मैदान मे केंद्रीय आदिवासी सरना समिति की बैठक सोमवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सिकेंद्र खरवार व संचालन पूर्व मुखिया बैजनाथ सिंह भोगता ने किया। बैठक मे 9 अगस्त 2025 को कान्हाचट्टी प्रखंड में विश्व आदिवासी दिवस को भव्य रूप से मनाने को लेकर विशेष चर्चा किया। प्रखंड अध्यक्ष ने आदिवासियों एवं जनजातियों के हक अधिकार को लेकर कई बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए सामाजिक एकजुटता, शिक्षा की ओर अग्रसर रहने, बढ़ते नशा खोरी, अंध विश्वास आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि जनजातीय परंपरा व धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इसके अलावा प्रखंड के आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन पर, वन पट्टा का पूर्ण अधिकार देने, केन्द्र सरकार द्वारा जल्द जातीय जनगणना करे, भारत सरकार जनगणना से पहले आदिवासियों को सरना धर्म कोड़ लागू करने, आदिवासियों जनजाति पर हो रहे, शोषण, जुल्म अत्याचार, अधिकारों की हनन एवं संरक्षण पर विशेष चर्चा किया गया। अगली बैठक 13 जुलाई को रखी गई। बैठक मे प्रखंड अध्यक्ष सिकेंद्र खरवार, सलाहकार, प्यारेलाल भोगता, संरक्षक, पूर्व मुखिया बैजनाथ भोगता, प्रखंड कोषाध्यक्ष संदीप उरांव, उपाध्यक्ष संतोष सिंह खरवार, रंथ उरांव, सदस्य राजकुमार भोगता, महिला अध्यक्ष, सरिता उरांव, सचिव, संगीता नाग, खेमलाल भोगता, सिकेंद्र भोगता आदि शामिल थे।