पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाकुलिया नदी के तेज धार में एक व्यक्ति की मौत सोमवार को बहकर हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब वे नदी में नहाने के लिए गए और शव गांव के कुछ दूरी पर नदी किनारे ग्रामीणों ने देखा। उसके बाद शव की पहचान 55 वर्षीय प्रकाश अग्रवाल उर्फ बोल साव के रूप में करते हुवे परिजनों व स्थानीय थाने को दिया। सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार को नदी किनारे नहाने गए थे, इसी दौरान नदी में अचानक जल धारा बढ़ जाने से वह उसके चपेट में आकर बह गए और मौत हो गई। मृतक प्रकाश अग्रवाल की मात्र दो बेटियां ही हैं। एक इंटर व दूसरी दसवीं की छात्रा है। ज्ञात हो कि चार वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में पत्नी व उसके एक वर्ष बाद इकलौते बेटे की मौत हो चुकी है। प्रकाश के आकस्मिक निधन से बेटियों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। साथ ही उनके बीच जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं पिता की मौत के बाद बेटियों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन है। प्रकाश अग्रवाल प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी चौक में सबसे पुराने फल दुकान का संचालन कर परिवार का भरण पोषण करते थे। सोमवार शाम बाकुलिया नदी श्मशान घाट में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।