मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के बेलखोरी गांव के लाभुकों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में माप से कम आनाज देने को लेकर आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की। लाभुकों ने लिखित आवेदन में बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अशोक बैठा सरकार द्वारा निर्धारित माप से कम अनाज देता हैं। लाभुकों से पूरा अनाज मांग किया जाता है, तो वे लाभुकों को डराते धमकाते हुए कहते हैं जहां जाना है जाइए अनाज इतना ही मिलेगा। इससे क्षुब्ध होकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया गया है। आवेदन के माध्यम से निरंजन कुमार, अनीता देवी, कविता देवी, अमित कुमार, कलवा देवी, सुरजी देवी, अर्जुन पासवान, सूरज पासवान, आदित्य महतो शांति देवी, यशोदा देवी आदि ने बीडीओ से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने बताया की मामला संज्ञान में आया है, जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
---Advertisement---
और पढ़ें

पद्म भूषण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का भावुक संदेश कहा—बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम


















Total Users : 790398
Total views : 2485752