टंडवा(चतरा): रैयत विस्थापित मोर्चा व मगध कोल परियोजना से जुड़े ग्रामीणों की बैठक टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवलगड़ा में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिप सदस्य सुभाष यादव व संचालन बिनोद गंझू ने किया। इस दौरान रैयतों व ग्रामीणों ने सीसीएल की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन का एलान करते हुए, आगामी नौ जुलाई को परियोजना कार्य बंदी की घोषणा की है। बताया गया है की सीसीएल नया कानून बनाया है। जिसमे कहा गया है की अब जमीन के बदले नौकरी नहीं दिया जाएगा। सीसीएल कर्मियों को वेतन कोयला प्रोडेक्शन के अनुसार दिए जाएंगे। नए नियमों से रैयतो में भारी आक्रोश पनप रहा है। मौके पर मुखिया विश्वजीत उरांव, मोहन उरांव, रामदेव गंझू, सुरेंद्र उराव, चैतू उराव, प्रकाश सिंहा, डब्लू गंझु ,रामकुमार भगत, बीरेंद्र उराव आदि उपस्थित थे।
---Advertisement---
और पढ़ें

पद्म भूषण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का भावुक संदेश कहा—बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम


















Total Users : 790398
Total views : 2485752