टंडवा(चतरा)। सड़क दुर्घटना एवं प्रदूषण रोकथाम आदि समस्याओं को लेकर टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत भवन में प्रखंडस्तरीय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया महावीर साहू व संचालन प्रो. जयप्रकास रजक ने किया। बैठक में पूर्व की बैठक में हुए निर्णयों की समीक्षा करते हुवे ग्रामीणों ने एक स्वर में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए एकजुटता पर बल दिया। साथ ही निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में हो रहे सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए संवेधानिक लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके अलावे आंदोलन को धारदार बनाने के लिए स्थानीय संवाद व समाधान समिति का गठन किया गया। जिसके बैनर तले आगे आंदोलन की रणिनीति तैयार किया जाएगा। एनके पाठक ने कहा कि बिना इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किये हुए कोल परियोजना शुरू हुआ, जिसका नतीजा लोग यहां भुगत रहे हैं, उन्होंने कहा कि कानूनन लड़ाई से ही समस्या का समाधान सम्भव है, पहले कोयला समस्या बनी हुई थी। अब फ्लाई एश ढुलाई भी नई मुसीबत बन गई है। सभी गांवों में ग्राम सभा के बाद कोर्ट जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिप देवन्ती देवी, उप प्रमुख जितेंद्र सिंह, पंसस आशा सिन्हा, प्रेम विकास बंसन्त साव, प्रकाश यादव, चंद्रदेव साहू, सुबेष राम, प्रमोद सिंह, संजीत यादव आदि उपस्थित थे।
---Advertisement---
और पढ़ें

पद्म भूषण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का भावुक संदेश कहा—बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम


















Total Users : 790398
Total views : 2485752