एलडीएम ने जेएसएलपीएस कार्यालय में की बीएलबीसी की बैठक
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित जेएसएलपीएस कार्यालय पहुंचकर एलडीएम अहसन अहमद ने बीएलबीसी की बैठक की। बैठक में उपस्थित शाखा प्रबंधकों को मुद्रा ऋण से संबंधित जानकारी दिया। साथ ही जेएसएलपीएस के तहत संचालित महिला समूहों को लिंकेज करने का निर्देश दिया। एलडीएम ने स्कूली बच्चों को सीएसपी के माध्यम से खता खोलने का निर्देश संबंधियों शाखा प्रबंधक को दिए। बैठक में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक विवेक कुजूर, ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक गौतम आनंद, जेएसएलपीएस के सुनील पासवान समेत अन्य संबंधित मौजूद थे।
25 वर्षों के पुराने रास्ते के विवाद का मुखिया ने कराया निपटारा
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बारीसाखी पंचायत के प्रेम टोला में करीब 25 वर्षों से रास्ता विवादों से घिरा हुआ था। जिसे देखते हुए मुखिया सुमीरा कुमारी के नेतृत्व में अमीन के द्वारा शनिवार को मापी करवाई गई और 25 वर्षों के पुराने मामला का निपटारा कर दिया गया। जहां मुखिया प्रतिनिधित्व दिनेश भारती ने कहा कि इसमे जल्द से जल्द पीसीसी पथ निर्माण भी किया जाएगा। जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। मौके पर समाजसेवी भुवनेश्वर साव, दिनेश्वर साहू एवं ग्रामीण उपस्थित थे।