टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत अंतर्गत असनालेवड़ गांव में शनिवार को आंगनबाड़ी सहायिका चुनाव को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ देवलाल उरांव, मुखिया महावीर साहु, पंसस आशा देवी, उपप्रमुख जितेंद्र सिंह व पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी की मौजूदगी में सहायिका चयन की प्रक्रिया की गई। जहां सहायिका के पद के लिए खुश्बू देवी, रेवन्ती देवी, उषा देवी, अनु देवी व प्रतिमा कुमारी ने आवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान उच्च शिक्षा के आधार पर प्रतिमा कुमारी पति रंजीत यादव का शिक्षा का स्तर उच्च होने पर चयन किया गया। जिसका मौजूद ग्रामीणों ने विरोध किरते हुए कहा कि प्रतिमा कुमारी की सास इसी आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के पद पर कार्यरत है। ऐसे में सेविका और सहायिका एक ही घर से सास और बहु का चयन होना उचित नहीं है। वहीं मुखिया ने कहा कि ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों का विरोध जायज है। उन्होंने कहा कि सहायिका का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हो लेकिन ग्रामीणों के निर्णय पर भी विचार किया जाना चाहिए। इधर मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि नियम के आधार पर चयन की प्रक्रिया की गई जिस पर ग्रामीणों ने विरोध किया है।