टंडवा(चतरा)। आम्रपाली चंद्रगुप्त परियोजना के सौजन्य से नवनिर्मित वनांचल महाविद्यालय टंडवा के सभागार कक्ष का उद्घाटन बुधवार को सांसद कालीचरण सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई, जहां सांसद के महाविद्यालय पहुंचने पर झारखंडी संस्कृति के प्रतीक ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात सांसद श्री सिंह ने विधिवत नारियल फोड़ एवं फीता काटकर सभागार भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में वनांचल महाविद्यालय के सचिव अक्षयवट पांडेय ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही। उद्घाटन के बाद सांसद श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का सशक्त होना आवश्यक है। यह सभागार आने वाले समय में विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का माध्यम बनेगा। इस अवसर पर सिमरिया के विधायक कुमार उज्जवल दास, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति चंद्रभूषण शर्मा, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुनील चौरसिया, मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा, विकास कुमार मालाकार, मिथिलेश गुप्ता, विजय दांगी सहित अन्य मौजूद थे।