चतरा। गुरुवार को महिला महाविद्यालय, चतरा में स्किल डेवलपमेंट सह इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। इस इंडक्शन मीट में महिला महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं लगभग 300 छात्राएं शामिल हुइ। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं का सभी शिक्षकों से परिचय कराना तथा महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट से संबंधित गतिविधियों से अवगत करवाना था। प्राचार्य डॉ. डीएन राम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की छात्राओं को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए महाविद्यालय के संसाधनों का अपने हित में बेहतर उपयोग करना चाहिए। साथ ही महाविद्यालय में प्रातः 8 बजे से नियमित रूप से चलने वाली कक्षाओं से भी छात्राओं को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. बालेश्वर राम, मनोविज्ञान विभाग के डॉ. अंशुमय लायक तथा इतिहास विभाग के डॉ. ज्योति प्रधान, अमित प्रवीन तिग्गा एवं चन्द्र कान्त कमल आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में इंटर के शिक्षक अमरीश पांडेय, डॉ. दीप्ति, मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित थे। वहीं इस आयोजन में तीर्थनाथ रजक, तैयब अली, किस्कू आदि ने अहम भूमिका निभाई।