जेएसएलपीएस के सक्रीय महिलाओं की हुई मासिक बैठक
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत छः घरवा में सीएलएफ ऑफिस में बृहस्पतिवार को जेएसएलपीएस से जुड़े सक्रीय महिलाओं की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता आईपिआरपी सुनीता देवी ने किया। जहां महीने भर के कार्य की समीक्षा करते हुए सभी को निर्देश दिय गया कि गांव के जितने भी समूह हैं उन सभी को जल्द से जल्द ऑडिट कर ऑफिस को रिपोर्ट करें। मौके पर गीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रेखा कुमारी, प्रियंका देवी, प्रतिमा देवी समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।
आंगनबाड़ी केंद्र में बीसीजी टीका नहीं लगने से महिलाएं नाराज
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के पांडेयबागी भाग 1 आंगनबाड़ी केंद्र में तीन माह से बीसीजी का टीकाकरण नहीं हो रहा है। गुरुवार को बीसीजी टीका लगाने को लेकर पोषक क्षेत के एक दर्जन महिलाएं बच्चों को लेकर पहुंची। लेकिन टीकाकरण के लिए किसी के नही पहुंचने पर घंटों इंतजार कर महिलाएं अपने बच्चों को बिना टीका लगवाए बैरंग लौट गई। इस दौरान सेविका प्रभा कुमारी सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में बीसीजी, गर्भवती महिलाओं को टीका कारण होता है। स्वास्थ्य विभाग के उदासीनता के कारण केंद्र में तीन माह से टीकाकरण नहीं हुआ। आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि सरकार के निर्देशों को स्वास्थ्य विभाग अनदेखी कर रहा है। महिलाओं ने विभगा के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त से केंद्र में टीकाकरण शिविर लगाने की मांग की।