गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के सभी विद्यालयों में मां के नाम एक पेड़ के तहत पौधारोपण कार्य जोरों पर है। इसे लेकर प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय तथा प्राइमरी विद्यालय के शिक्षकों को पौधा उपलब्ध कराई जा रही है। शिक्षकों को वन विभाग की ओर से पौधा दिया जा रहा है। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पौधाशाला पीट से शिक्षक पौधा उठाव कर अपने विद्यालय ले जाकर एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण का कार्य कर रहे है। बताया गया कि शिक्षकों को शीशम, जामुन, आंवला, शरीफा, अशोक के पेड़ दिए जा रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों की पौधाशाला में पौधा लेने को लेकर भीड़ लग रही है। टेंपो पौधा व अन्य संसाधनों से पौधे स्कूल ले जाए जा रहे हैं शिक्षकों के द्वारा।