मयूरहंड (चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय के समीप वर्षों पूर्व लाखों रुपये की लागत से निर्मित एफसीआई गोदाम का संचालन विभागीय लापरवाही के कारण नहीं हो पाया है। जिसका खमियाजा गरीब पीडीएस लाभुकों को उठाना पड़ रहा है। गोदाम संचालन नहीं होने से डीलरों को इटखोरी प्रखंड से आनाज का उठाव करना पड रहा है। जिसके कारण गरीब लाभुकों के बीच समय से आनाज का वितरण नहीं हो पाता है और क्षेत्र के सैकड़ों लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसमें विभागीय लापरवाही के साथ जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की लापरवाही भी उजागर हो रहा है। जिसका खमियाजा गरीब लाभुकों के साथ डीलरों को भी भुगतना पड़ रहा है। चतरा सांसद कालीचरण सिंह के अलावा सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास से दर्जनों बार गोदाम संचालन करवाने की प्रखंड वासियों द्वारा अर्जी लगाई गई पर माननीय लोगों को गरीब जनता की अर्जी सुनाई नहीं दी। गोदाम संचालन नहीं होने से दर्जनों मजदूरों को रोजगार से भी वंचित रहना पड रहा है। जबकि विधानसभा चुनाव पूर्व ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ऑनलाईन गोदाम का उद्घाटन सिमरिया से किया जा चुका है। बावजूद अभी तक गोदाम का संचालन नहीं होना जिम्मेदार अधिकारियों की कथनी व करनी को उजागर होता है।