अफीम व ब्राउन शुगर का मुख्य सरगना रौशन मिनी फैक्ट्री उद्भेदन के बाद सरहज संग गिरफ्तार, 287 ग्राम ब्राउन शुगर, 11 केजी अफीम व 44.57 लाख जप्त

NewsScale Digital
2 Min Read

न्यूज स्केल डेस्क
रांची/चतरा।
एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देशन में पुलिस टीम ने मिनी ब्राउन शुगर फैक्ट्री के उदभेदन के बाद इसके मुख्य सरगना रैशन कुमार और उसके सहयोगी सरहज (साले की पत्नी) को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। इसके निशानदेही पर 287 ग्राम ब्राउन शुगर, 11.172 किलोग्राम अफीम व 44 लाख 57 हजार 350 रुपए नकद बरामद किया गया है। उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में देते हुए बताया कि गिरफ्तार मुख्य तस्कर रौशन कुमार दांगी उर्फ भगीरथ दांगी पिता स्व. अरुण दांगी ग्राम तेतरीया, थाना पत्थलगड़ा व सहयोगी (रिस्ते में सरहज) रूबी देवी पति शंभू दांगी ग्राम बूढ़ीगढ़ा, थाना राजपुर, जिला चतरा निवासी हैं। दोनों आपस में रिस्तेदार हैं। उपरोक्त तस्करों के पास से अफीम, ब्राउन शुगर, नकद के अलावा एक बाइक (जेएच 02 क्यू 8007), एक ब्राउन शुगर मशीन, एक मोबाइल व एक बाइक की चाभी जप्त किया गया है।

आगे बताया कि गिरफ्तार मुख्य सरगना रौशन दांगी का अपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरुद्ध चतरा सदर थाना काण्ड सं. 129/2021 दिनांग 11 जून 2021 धारा 120 (बी) भादवि एवं 21/2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है। अन्य तस्करों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापामारी टीम में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल, चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम राजा, पुलिस निरीक्षक सनोज कुमार चौधरी, सिमरिया पुलिस निरीक्षक अंचल अनिल उरांव, पत्थलगड़ा थाना प्रभारी राकेश कुमार, इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार, गिद्धौर थाना प्रभारी गौतम कुमार, एसआई सोनी खलखो, एएसआई विजय कुमार, सोनू कुमार दास नामकुम थाना रांची, एएसआई दुखीराम महतो, पत्थलगड़ा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *