*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की संयुक्त बैठक कासिर पंचायत के जेडी गांव में रामदेव बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई* * हिंदू समुदाय संगठित एवं सजग रहें लव जिहाद से बचना है एवं अपने धर्म ग्रंथों को जानते हुए जागरूक रहें – मुकेश सिंह*

Ajay Sharma
3 Min Read

झारखण्ड/गुमला -विभाग संयोजक मुकेश सिंह ने कहा कि आज सभी हिंदुओं को संगठित रहने की जरुरत है। लड़कियों को लव जिहाद से बचना है, अपने धर्म ग्रंथों को पढ़ने और मंदिरों को बचाने की जरूरत है। आज विधर्मी भेष बदल बदल कर सभी जगह घूम रहे है इसलिए उनको पहचाने और कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचना दे। सभी हिंदुओं को गौसेवा करनी चाहिए और हर घर में एक एक गाय होनी चाहिए।
प्रचार प्रसार प्रमुख अमित कुमार ने कहा कि हिंदुओं की प्रख्याति और हिंदुस्तान की प्रगति से पूरा विश्व आश्चर्यचकित है, इसलिए बार बार जानबुझ कर विधर्मियों अपना निशाना हिंदू समाज को बनाता है। मुगलों और अंग्रेजों ने हिंदू धर्म को मिटाने की बहुत कोशिश की पर हिंदुओं ने हमेशा प्रतिकार किया जिसके फलस्वरूप आज पूरे विश्व में सनातन का डंका गूंज रहा है। हिंदुओं की सभ्यता आदिकाल से है और हमेशा रहेगी।
जिला सत्संग प्रमुख अशोक सिंह ने कहा कि आज के समय में लोग पूजा पाठ नहीं करते है, कोई मंदिर नहीं जाता है, माथे में तिलक लगाने से डरता है। हिंदुओं की पहचान को मिटाने का खेल चल रहा हो हैं । पर आज हिंदू जाती पाती से ऊपर उठ कर संगठित हो रहा है और एक दूसरे को राम राम बोल रहा है। हिंदुओं को अपनी आबादी का भी ध्यान रखना है इसलिए अब हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे करना जरूरी है।
जिला अर्चक पुरोहित अरुण पांडा ने कहा कि आज हिंदू ही हिंदू को बर्बाद और बांटने में लगा हुआ है ऐसे लोगों से सावधान रहना है। समाज के लोगों को बाहरी व्यक्ति से सावधान रहना होगा क्योंकि हो सकता है वो घुसपैठी हो। महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए तलवार चलाने सीखना होगा।
हर घर में हथियार होना चाहिए क्योंकि प्रत्येक हिंदू देवी देवता के हाथों में अस्त्र है। मंदिरों में पूजा और आरती प्रत्येक दिन होना चाहिए। गो हत्या बिल्कुल बंद होनी चाहिए और कोई लव जिहाद में न फंसे।
मुखिया रामदेव बड़ाइक ने कहा कि अब गांव के हरेक लोगों को संगठित होने की जरूरत है तभी गांव और गांव के लोगों का विकास होगा।
मौके पर उपखंड समिति का गठन किया गया जिसमें कमल महतो को विहिप अध्यक्ष कृष्णा बड़ाइक विहिप उपाध्यक्ष
जयपाल महतो विहिप मंत्री जगरनाथ बड़ाइक सत्संग प्रमुख बजरंग दल संयोजक संदीप मुंडा ललकु महतो और महावीर मुंडा बजरंग दल सह संयोजक ललिता कुमारी दुर्गावाहिनी संयोजिका अंजनी कुमारी दुर्गावाहिनी सह संयोजिका रितु कुमारी मातृशक्ति प्रमुख
सुगंती देवी को सह प्रमुख का दायित्व दिया गया।
मौके पर रामदेव बड़ाइक, जयपाल महतो, रूपेश बड़ाइक, मुकेश सिंह, अमित कुमार, अशोक सिंह, अरुण पांडा, अक्षय कुमार, सुरेन्द्र मुंडा, विनोद सिंह, अनीता देवी , उर्मिला देवी, कुटी देवी, राधा देवी, सुमित्रा कुमारी सहित सैंकड़ों की संख्या मे ग्रामीण और महिलाएं उपस्थित थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *