
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के हजारीबाग रोड स्थित पुराना पेट्रोल पंप के समीप करनी के नजदीक जनता शॉपिंग मॉल का उद्घाटन भाजपा नेता सुजीत भारती ने विधिवत फीता काटकर शुक्रवार को किया। इस अवसर पर शॉपिंग मॉल के संचालक मो.शमीम ने कहा कि मेरे प्रतिष्ठान में ग्राहकों को बाजार से सस्ते मूल्य पर साड़ी, लेडीज सूट, लहंगा, पैंट शर्ट, टी-शर्ट, समेत सभी तरह के कपड़े उपलब्ध हैं। ग्राहकों के हिसाब से ही दुकान में वस्त्रों को लाया गया है। उद्घाटन में मुख्य रूप से भाजपा नेता डोमन राणा, देवकुमार सिंह, संतोष दांगी, रणधीर सिंह, शौकत अली, बबलू समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।