न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी नार्थ करनपुरा के दौरे पर पहुंचे ऑपरेशन्स सर्विसेज के कार्यकारी निदेशक एके मनोहर ने कार्य प्रगति और परिचालन की विस्तृत समीक्षा की। बताया गया कि इस दौरान उन्होंने यूनिट एक और दो के कंट्रोल रुम, यूनिट तीन के टीजी फ्लोर, बॉयलर एमएन रो, ईएसपी रियर, ऐश डाइक, जलाशय और पाईप कन्वेयर क्षेत्र का निरीक्षण कर पौधारोपण किया। इसके बाद ऑपरेशन एवं मैनेजमेंट के सभी महाप्रबंधकों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर परियोजना संचालन को लेकर व्यापक प्रमुख चुनौतियों और रणनीतियों पर चर्चा की गई। निदेशक ने अधिकारियों को परिचालन उत्कृष्टता और समयबद्ध होकर कार्य निष्पादन के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। मौके पर एचओपी संजीब कुमार सुआर, ओएंडएम जीएम राजीव कुमार सिन्हा, मेंटनेंस जीएम मुकुल रॉय, प्रोजेक्ट जीएम विजय शंकर दुबे, एजीएम एचआर नीरज रॉय, एजीएम टीएस जुनैद जावेद, कार्पाेरेट संचार अधिकारी मोहिनी कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।
कार्यकारी निदेशक ने एनटीपीसी नार्थ करनपुरा का किया दौरा, अधिकारियों से ली जानकारी
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








