हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत गेजना पंचायत में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीबीएस अनुभावी चिकित्सक आदर्श कुमार और श्रुति राज द्वारा शिविर में पहुंचे ग्रामीणों का सभी प्रकार के रोगों की जांच कर जरुरत के अनुसार निःशुल्क दवा भी दी गई। शिविर में सौ से अधिक लोगों को जांच पश्चात निःशुल्क दवाइयां दी गईं। ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अभाव में जहां लोग बीपी शुगर, हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों के मरीज हो जाते हैं। वहीं ग्राम स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में भी लोगों को स्वास्थ्य की दिक्कतें होती हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या से निजात दिलाने के लिए पाण्डेयपुरा में डॉ. आदर्श कुमार एवं श्रुति राज सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को कम खर्च में मरीजों को देखते हैं एवं ईलाज करते हैं। शिविर में मुखिया प्रतिनिधी प्रभु भुइयां, पवन प्रसाद, संजय यादव, मनोज मिश्रा, शिवराज सिंह आदि मौजूद थे।