बिसुआ पूजा के दौरान लगी आग, 2 दर्जन से अधिक महिलाएं-पुरुष झुलस कर गंभीर, चल रहा इलाज

newsscale
3 Min Read

 

भागलपुर(बिहार)ः भागलपुर जिले के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में लगभग 2 दर्जन से अधिक आग से झुलसे लोग अचानक पहुंच गए। देखते-देखते पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार से पूरा अस्पताल गूंजने लगा। मिलीद जानकारी के अनुसार बांका के रजौन थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर लोरिया के गुरु गोरखनाथ आश्रम में बिसुआ पूजा के दौरान धूमना से पूजा करते समय अचानक आग लग गई, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गोपालपुर के लोढ़ीया गोरखनाथ मंदिर की घटना में एक साथ तकरीबन 100 लोग धूमना देकर पूजा कर रहे थे। उसी दौरान तेज हवा के झोंके ने धूमना में आग की चिंगारी को फैला दिया और वहां पूजा कर रही महिलाओं में से एक महिला की साड़ी में चिंगारी से आग लग गई। आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की जिस दौरान आग सभी के कपड़ों में आग लगती चली गई। सभी अपनी जान बचाने को लेकर इधर-उधर भागने लगे और देखते ही देखते हुए पूरे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गोरखनाथ मंदिर में हो रही पूजा में मौजूद लोगों ने घटना के बाद सभी झुलसे लोगों को तुरंत रजौन के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सभी झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। घायलों में कई महिलाएं और पुरुष समेत एक बच्ची शामिल है। वही एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

ऐसे धुमना भभक पड़ी आग

वहीं प्रत्यक्षदशियों की माने तो पूजा कर रही महिलाओं की भीड़ थी और सभी एक बड़े कढ़ाई में धुमना डाल रहे थे। उसी दौरान अचानक आग भभक पड़ी और एक महिला की साड़ी में आग लगी। उसे बूझाने के क्रम में कई महिलाओं के कपड़े जले और कई घायल हो गए। घायलों की संख्या तकरीबन 35 से 40 है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *