अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोक थाम हेतु उपायुक्त के अध्यक्षता में खनन टास्ट फोर्स की हुई बैठक, कहा अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी आपस में समन्वय बनाते हुए अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करें

newsscale
4 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोक थाम हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक की गई। जिसमें 07 अक्टूबर 2024 को संपन बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा क्रमवार की गई। उन्होने जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा खनन क्षेत्र में चलने वाले भारी वाहनों का निरंतर जांच अभियान चलाएं। अगर किसी वाहन चलकों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो वैसे लापरवाह वाहन, वाहन चालको पर अविलम्ब कार्रवाई करें। आगे कहा खास करके वाहनो का अलट्रेशन, फिटनेश, रिफलेक्टीव टेप, प्रदुषण पेपर समेत अन्य का जांच करें। जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पो ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक 57 प्राथमिकी, 125 वाहन जप्त, अवैध परिवहन में 111 वाहन जप्त किया गया है। कुल 16,71,336 रू0 की जुर्माना राशि वसुली गई है। अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध शून्य कार्रवाई वाले अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी के प्रति उपायुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाते हुए अवैध खननकर्ता और वाहन एवं संलिप्त लोगों के ऊपर कार्रवाई करें। आगे कहा अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी आपस में समन्वय बनाते हुए अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। साथ कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी सूरत में अवैध खनन परिवहन व भंडारण ना हो। आम्रपाली परियोजनान्तर्गत सीटीओ में निहित शर्ताे का अनुपालन हेतु गत बैठक की कार्यवाही में दिये गये निर्देश का संतोषजनक अनुपालन नहीं किये जाने पर उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अनियमितताओं को यथाशीघ्र निराकरण करें। अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में सीटीओ निरस्त करने की अनुशंसा की जायेगी साथ ही इसमें सीसीएल प्रबंधन की संलिप्तता मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बिना ढंके कोयला के परिवहन के मामलें में संबंधित वाहनों को जप्त कर दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ मोटरसाईकिल से कोयला चोरी के रोकथाम हेतु संबंधित थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी को आवश्यक निगरानी रखने का निर्देश दिया। इसके अलावे चतरा से हजारीबाग जाने वाले रास्ते में कुछ पुल पुलिया जर्जर हो गया है इसे लेकर भी जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिससे जल्द पुल पुलिया की भी मरम्मती कराई जा सके। सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरशः अनुपालन के उद्देश्य से जिले भर में लगातार वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, वन प्रमण्डल पदाधकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पों, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *