पुलिस चेकिंग अभियान से बिगड़ रहा आम जनता के त्योहारों का बजट : रामाधार पाठक

0
71

पुलिस आम जनता के हितों का रक्षक हो न कि भय का वातावरण बनाने वाला

लोहरदगा। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रामाधार पाठक ने बयान जारी कर कहा कि कुछ दिनों से लोहरदगा के विभिन्न स्थानों में पुलिस द्वारा हेलमेट, जूता आदि की चेकिंग की जा रही है जिससे आम ग्रामीण जनो में डर का माहौल कायम है। दो दिनों बाद आदिवासियों का महत्वपूर्ण त्योहार कर्मा है लेकिन इस तरह के चेकिंग से लोग शहरों में जाकर खरीददारी करने से घबरा रहे हैं। श्री पाठक ने कहा किसान कड़ी मेहनत से खेती बाड़ी करने के बाद अपने उत्पादन को बेचने शहर में जाते हैं, किन्तु इस तरह के चेकिंग अभियान से उन्हें आय से ज्यादा फाइन भरना पड़ रहा है। फाइन के नाम से 1 हजार से 10 हजार रुपये तक कि वसूली प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। चेकिंग अभियान वर्ष भर चलने का कार्यक्रम है तो आखिर त्योहार के दिनों में ही प्रशासन मुस्तैद क्यो हो जाती है।इधर कुछ दिन पहले हाई कोर्ट ने भी इस बात को कहा है कि जब कोई बड़े नेता मंत्री आदि की सवारी निकलती है तब ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रहती है बाकी के दिनों में वसूली में लगे रहते हैं। इस तरह की घटना पुलिस-पब्लिक के महत्वपूर्ण रिश्तो में सवालिया निशान खड़ा करते हैं। जब तक प्रशासन आम जनो के बारे में सोचने व चिंता करनेवाली नही बनेगी तब तक आम जनो के दिलो में पुलिस का भय कभी खत्म नही होगा। लोहरदगा जैसे छोटे शहरों में जागरूकता के अभाव में लोग हेलमेट जूता आदि नही पहनते हैं। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि पहले जागरूकता अभियान चलाया जाए उसके बाद भी अगर इस तरह की घटना होती है तो पहले चेतावनी दे उसके बाद चालान काटा जाय। किंतु चालान का रकम इतना अधिक नहीं होनी चाहिए जिससे किसानों के घरेलू बजट पर फर्क पड़ जाए।