सीजफायर समझौते के उल्लंघन पर पाकिस्तान को भारत ने दी कड़ी चेतावनी

NewsScale Digital
2 Min Read
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82

भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMOs) के बीच शनिवार शाम को हुए सीजफायर समझौते के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने बार-बार उसका उल्लंघन किया है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने देर रात एक प्रेस ब्रीफिंग में इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा पिछले कुछ घंटों में नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर कई बार समझौते का उल्लंघन हुआ है। विदेश सचिव ने इसे “आज हुई समझौते का सीधा उल्लंघन” बताया।

विक्रम मिस्री ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल इन उल्लंघनों का “उचित और पर्याप्त जवाब” दे रहे हैं और भारत इस स्थिति को बहुत गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने पाकिस्तान से अपील की कि वह इन उल्लंघनों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए और पूरे मामले को जिम्मेदारी के साथ संभाले।

विदेश सचिव ने यह भी बताया कि भारतीय सेना स्थिति पर पूरी तरह नजर रखे हुए है और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर ऐसे उल्लंघन दोहराए जाते हैं, तो उनका कड़ा जवाब दिया जाए-चाहे वह नियंत्रण रेखा पर हो या अंतरराष्ट्रीय सीमा पर। भारत की यह कड़ी प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों ने सीमा पर शांति बनाए रखने की दिशा में सहमति जताई थी, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से आए ताजा उल्लंघनों ने तनाव को एक बार फिर से बढ़ा दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *