शिवपुर-कठौतिया रेलवे निर्माण में जुटे कंस्ट्रक्शन कंपनियों के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू, वन क्षेत्रों व गैरमजरुआ भूमि में मिट्टी उत्खनन कर कंस्ट्रक्शन कंपनियां लगा रही है सरकारी राजस्व का चूना

newsscale
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)ः टंडवा प्रखंड क्षेत्र में शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन निर्माण में जुटे कंपनियों द्वारा निर्धारित मानकों को दरकिनार कर मिट्टी कटाई करने के मामले में विभागीय कार्रवाई की तैयारी चल रही है। बताया जाता है कि तथ्यों को छिपाकर वन भूमि व गैर मजरुआ भूमि की अवैध कटाई करने से जहां कंस्ट्रक्शन कंपनियों द्वारा जहां लाखों रुपए का अवैध धनोपार्जन किया गया, वहीं सरकारी राजस्व का भी चूना लगाया गया है। मामला मिश्रोल पंचायत के फुलवरिया व टेकठा गांव का है। जहां शिकायत के आलोक में डीएफओ के निर्देश पर शनिवार को वन विभाग के अधिकारियों ने गहनता से जांच पड़ताल किया। बताया गया कि रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जायेगी। जानकारों की मानें तो जमीनी स्तर से डेढ़ मीटर की गहराई तक मिट्टी का उत्खनन राजस्व व खनन विभाग से अनापत्ति व भौतिक सत्यापन होने के पश्चात हीं किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो कुछ बिचौलियों व सफेदपोशों से सांठ-गांठ कर अवैध तरीके से मिट्टी की कटाई जोरों पर है। वहीं अधिकारियों की चहलकदमी से नियत प्रावधानों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से काम करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व में राजा कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी पर लापरवाही बरतने के मामले में डीएमओ चतरा द्वारा लाखों का जुर्माना अध्यारोपित कर कड़ी कार्रवाई की गई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *