WhatsApp Group
Join Now
रामनवमी को लेकर झांसी किंग क्लब की हुई बैठक
गिद्धौर(चतरा)ः रामनवमी त्योहार को लेकर गिद्धौर प्रख्ंाड मुख्यालय में झांसी किंग क्लब की बैठक रविवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता व संचालन राजेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने रामनवमी त्योहार शांति पूर्ण व धूम-धाम से मनाने का निर्णय लेते हुए दसमी के दिन मेला टांड स्थल में सभी श्रद्धालुओं को शीतल शरबत पिलाने का निर्णय लिया। जिसके लिए क्लब के सदस्यों ने एक कमेटी गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से कमलेश कुमार को अध्यक्ष, नागेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष, संदीप दांगी को सचिव, मनोज कुमार को सह सचिव, राजेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष, जयप्रकाश कुमार को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में शंकर दांगी, बब्लु कुमार, सुमित अंशुरंजन आदि उपस्थित थे।








